जानिए, क्या हुआ जब चेकिंग के दौरान महिला अधिवक्ता का पुलिस ने पकड़ा हाथ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 04:57 PM (IST)

मऊ: मऊ जिले के दीवानी न्यायालय में उस वक्त हडकंप मच गया, जब बुधवार कोर्ट परिसर में चेकिंग के दौरान महिला अधिवक्ता किरन यादव का पुलिस ने हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद महिला अधिवक्ता ने इसका विरोध कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा देख दीवानी न्यायालय के सभी अधिवक्ता इकट्ठा हो गए।

मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं की पुलिस से जमकर नोकझोक हुई। थोड़ी से नोकझोक के बाद अधिवक्ताओ ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं इसकी सूचना जैसे ही सीओ श्वेता आशुतोष ओझा को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई। सीओ ने अपने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टे अधिवक्ताओं पर ही भड़क उठीं। 

फिलहाल वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप से मामला जैसे-तैसे शांत हुआ। इस पूरे मामले के बाद जब मीडिया ने सीओ श्वेता आशुतोष ओझा से सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ।  

Punjab Kesari