जानिए सर्किट हाउस में राष्ट्रपति को किससे है खतरा, गुलेल लेकर सुरक्षा में लगाए गए 62 पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 08:03 PM (IST)

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। उनके सुरक्षा में 62 सुरक्षा जवानों में 50 पुलिस और 12 वन विभाग के कर्मचारी गुलेल लेकर तैनात रहेंगे। दरअसल, राष्ट्रपति  सर्किट हाउस में ठहरेंगे जहां पर उन्हें बंदरों से खतरा है जिसे लेकर यह इंतजाम किए गए है। बता दें कि  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर देहात के परौंख गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद पीएम मोदी  दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे लेकिन राष्ट्रपति कानपुर आकर सर्किट हाउस में ठहरेंगे।



गौरतलब है कि पिछली बार कानपुर दौरे पर आए राष्ट्रपति सर्किट हाउस में रुके थे तब उन्होंने कमरा नंबर छह में सभी से एक साथ मुलाकात की थी। इस दौरान काफी भीड़ हो गई थी। ऐसी स्थिति से बचने के लिए इस बार राष्ट्रपति से एक-एक कर लोगों को मिलाया जाएगा। टेंट में अंदर न घुस जाए इसके लिए भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

Content Writer

Ramkesh