जानिए, क्यों हिंसक हुई भारतीय किसान क्रांति यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 01:40 PM (IST)

गाजियाबाद: भारतीय किसान क्रांति यात्रा के तहत 70 हजार से अधिक किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें बैरि‍केड लगाकर रोक दिया।

किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन देना था। मगर सुरक्षाबलों ने दिल्ली-यूपी सीमा को ही सील कर दिया और किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए धारा 144 लगा दी। एेसा करने से किसान क्रोधित हो गए और  जबरदस्ती दिल्ली में घुसने की कोशिश करने लगे।किसानों को उग्र होता देख सुरक्षाबलों ने उन पर पहले पानी की बौछारे और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई किसान गंभीर रुप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि किसान कर्ज माफी और बिजली बिल के दामों को कम करने के लिए क्रांति यात्रा करते आज दिल्ली पहुंचे थे। यह यात्रा 23 सितम्बर से हरिद्वार से चली थी और आज दिल्ली पहुंची है।

Anil Kapoor