गरीबों के राशन पर कोटेदार डाल रहा था डाका, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 12:27 PM (IST)

बस्ती: कोरोना संकट में सरकार गरीब परिवार के जीवन यापन के खाद्यान्न सामग्री कोटेदार के माध्यम से मुफ्त दे रही है। परंतु सरकार की मंशा पर कुछ कोटेदार पानी फेरने में है और गरीबों के हक को मार रहे है। ऐसा ही ताज मामला बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलियाधीश ग्राम से सामने आया है। जहां पर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की  जा रही थी। मामले की शिकायत लोगों ने विभाग से गई। जांच में मामला सत्य पाया गया । आरोपी कोटेदार को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा है कि पूर्ति निरीक्षक अजय वर्मा ने तहरीर देकर कहा है कि मिश्रौलियाधीश ग्राम में पंकज कुमार उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी किया जा रहा था तथा खाद्यान्न के वितरण में अनियमितता वरत रहा था । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सं 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static