कप्तान के कहने पर भी कोतवाल ने नहीं लिखी FIR, पीड़ित पर सुलह करने का बना रहा है दबाव

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 02:13 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछली शहर कोतवाली के एसएचओ की बड़ी लापरवारी सामने आई है, दरअसल, शहर कस्बा निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य पिछले 2 महीने एफआई आर दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं  उसके बावजदू भी कोतवाली पुलिस रिपोर्ट लिखने के लिए हीला हवाली करती रही। पीड़ित ने बताया कि दबंग पड़ोसियों ने उनकी पक्की दीवार को गिरा दिया। परिवार वालों के साथ मारपीट भी कि उसके बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने बताया कि कप्तान के कहने पर भी कोतवाल एफ आई आर नहीं दर्ज की थी।



पीड़ित ने जिले के कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले अजय शर्मा से जाकर व्यक्तिगत मुलाकात की और मामले से अवगत  कराया । पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा पीड़ित के घर गए और कहा कि तुरंत इसकी f.i.r.लिखने के निर्देश दिए। पीड़ित के घर पर आए अजय पाल शर्मा के बाद मछली शहर कोतवाल किशोर कुमार चौबे ने पीड़ित को बुलाया और  4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक ने निर्देश कोतवाल ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब उस पर सुलह का दबाव बना रहे हैं। अब बड़ा सवाल उठता है कि  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित ने कोतवाल को तत्काल हटाने की मांग की है।

Content Writer

Ramkesh