गोंडा पुजारी गोलीकांड मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाल लाइन हाजिर

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 09:58 AM (IST)

गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पुजारी को गोली मारने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में इटियाथोक कोतवाली प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के मनोरमा पर स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को रविवार देर रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। 

इस सिलसिले मे लापरवाही बरतने के साथ दायित्वों का निर्वाहन न/न करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब हैं कि मंदिर के महंत सीताराम दास ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस की लापरवाही से घटना घटित होने की बात कही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static