शामली: कोविड-19 की जांच का सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, एक अधिकारी घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 05:44 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: शामली जिले में कोविड-19 जांच के लिए नमूने एकत्रित कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर नशे में धुत एक युवक ने हमला कर दिया जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को नशे में अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य टीम पर कथित रूप से लाठी से हमला कर दिया जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया। 

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना के बाद युवक के खिलाफ सरकारी अधिकारियों को घायल करने और काम में बाधा पहुंचाने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static