कुलदीप सेंगर बोले- भगवान से दुआ है पीड़िता और वकील जल्द हो जाएं स्वस्थ

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:29 AM (IST)

सीतापुरः उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने रायबरेली सड़क हादसे को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। साथ ही सेंगर ने कहा कि मेरी भगवान से दुआ है कि युवती और उसका वकील जल्द ही स्वस्थ हो जाए।

सीतापुर जेल से दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के लिए रवाना होने से पहले सेंगर ने कहा कि उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है, सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई पर भी विश्वास है। सेंगर ने खुद पर लगे आरोपों के बारे में कहा कि इल्जाम लगाना बहुत आसान है, लेकिन सिद्ध करना नहीं। आप मेरे घर जाएं और देखें मैंने किस तरह से समाज के गरीब और कमजोर लोगों की मदद की है।

गौरतलब है कि रायबरेली के गुरूबख्शगंज में ट्रक की टक्कर से कार सवार उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील घायल हो गए थे, जबकि चाची और मौसी की मौत हो गई थी। पीड़िता के परिजनों ने हादसे के पीछे विधायक के गुर्गों का हाथ बताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static