Kumbh 2019: खतरे की आशंका के मद्देनजर मेला क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 01:05 PM (IST)

प्रयागराजः तीर्थराज प्रयाग में दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कुंभ मेले में अराजक तत्वों से खतरे की आशंका को भांपते हुए जिला प्रशासन ने निषाधाज्ञा लागू किया है।  मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि मेला प्राधिकरण ने कुंभ क्षेत्र में अराजक तत्वों से खतरे की बात कही है जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

इस दौरान कोई भी व्यक्ति, संस्था एवं संगठन बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना मेला क्षेत्र में धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडा अथवा किसी प्रकार का घातक हथियार अपने साथ लेकर नहीं चल सकेगा। मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस और ऐसे साधु महात्मा ही इसको धारण कर सकेंगे जिनके द्वारा धार्मिक रूप से शस्त्र ग्रहण किया जाता है , उन्हें छूट रहेगी।

Ruby