Kumbh 2019: शेमारू एंटरटेनमेंट ने किया ‘भक्ति मेला’ का आयोजन

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 12:36 PM (IST)

प्रयागराजः देश में 55 वर्षों से मनोरंजन की दुनिया में काम कर रही कंपनी शेमारू एंटरटेनमेंट ने कुम्भ मेला क्षेत्र के तुलसी रोड-ओल्ड जीटी चौराहे पर भक्ति मेला का आयोजन किया। इसका उद्घाटन नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने किया।

इस भक्ति मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शेमारू एंटरटेनमेंट की मुख्य परिचालन अधिकारी क्रांति गडा ने कहा, कि हमने करीब 3500 फिल्में लोगों तक पहुंचाई हैं। आज से 10 साल पहले हमने तय किया था कि हम धार्मिक क्षेत्र में भी फिल्में बनाएंगे। पिछले 10 वर्षों में हमने 2500 घंटों का धार्मिक कार्यक्रम बनाया है।

उन्होंने बताया कि इस भक्ति मेले में धार्मिक फिल्मों, वृत्तचित्र, आदि दिखाएं जाएंगे। कंपनी प्रत्येक सेक्टर (कुम्भ मेला क्षेत्र में) पर 20-25 मिनट की डॉक्युमेंट्री बना रही है। गडा ने बताया कि इसके अलावा शेमारू भक्ति ऐप बनाया गया है, इस पर एक विशेष सेक्शन बनाया गया है। इससे लोग मेले में आने, रहने, खाने-पीने की व्यवस्था आदि की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही इस ऐप पर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में भी लोग जान सकेंगे।                     

Ruby