कुंभ से पहले जूना अखाड़े के राधे बाबा बने आकर्षण का केंद्र, पिछले 9 साल से उठाए हुए हैं एक हाथ

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 06:01 PM (IST)

 

प्रयागराजः 15 जनवरी से लगने वाले कुंभ मेले में देश के सभी अखाड़ों के नागा साधु महामंडलेश्वर समेत शंकराचार्य मौजूद रहेंगे। ऐसे में अभी से ही कुंभ क्षेत्र में बाबाओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। जूना अखाड़ा में मध्य प्रदेश से आए राधे बाबा इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जूना अखाड़े के राधे बाबा पिछले 9 सालों से अपने एक हाथ को उठाए हुए हैं। राधे बाबा ने विश्व शांति और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए यह संकल्प लिया है कि जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक विश्व में शांति नहीं होगी और इसी के चलते हैं वह अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं।

राधे बाबा का कहना है कि जब राम मंदिर बन जाएगा तभी उनकी प्रतिज्ञा पूरी होगी। बाबा से जब पूछा गया इतने सालों तक लगातार हाथ ऊपर खड़े रखना कितना कठिन साबित हो रहा है तो उन्होंने कहा कि जब आप किसी के लिए संकल्प करेंगे तो कोई भी कार्य कठिन नहीं है। ऐसे में यह देश हित के लिए संकल्प लिया गया है। राधे बाबा मध्य प्रदेश से आए हुए हैं, जिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ अभी सही इकट्ठा हो रही है। राधे बाबा पिछले 2013 के कुंभ मेले में भी प्रयागराज आए थे और उस समय भी वह आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

Tamanna Bhardwaj