कुंभ मेले में गंगा में गिरी कार, पूर्व मंत्री के नाती की डूबने से मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 03:26 PM (IST)

प्रयागराजः यहां चल रहे कुम्भ मेले में भारद्वाज थाना अंतर्गत पांटून पुल से एक कार रविवार की देर रात गंगा नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार अभ्युदय मिश्रा की मौत हो गई। अभ्युदय उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी का नाती था।

नागवासुकी थाना के क्षेत्राधिकारी (कुम्भ मेला) रतन सिंह ने सोमवार को बताया कि पांटून पुल संख्या 15 से कार शहर की ओर आ रही थी। गति बहुत तेज होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पुल की रेङ्क्षलग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी। कार में बलुआ घाट निवासी प्रांजल और बैरहना निवासी अभ्युदय मिश्र सवार थे। उन्होंने बताया कि पुलिस बल और एनडीआरएफ के जवानों ने प्रांजल को किसी प्रकार से बचा लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण अभ्युदय के डूबने से मौत हो गई। उसकी उम्र 22 वर्ष थी। पुलिस ने शव नदी से बाहर निकाल लिया है। कार को निकालने का प्रयास जारी है।

उल्लेखनीय है कि कई दिनों पहले कुम्भ मेले के पांटून पुल संख्या 12 से एक ट्रक गंगा नदी में गिर गया था। इस घटना में गोताखोरों ने चालक को बचा लिया था, जबकि खलासी का पता नहीं लगाया जा सका था।

Tamanna Bhardwaj