कुंंभ मेला क्षेत्र की बदहाली, संगम तट से सटी सड़क कई महीनों से तालाब में तबदील

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 11:06 AM (IST)

प्रयागराजः दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ मेले में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है, उसके बाद भी प्रयागराज में विकास कार्य गति में लापरवाही देखी जा रही है। शहर के कई इलाकों में कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश है। हैरानी इस बात की है कि मेला शुरु होने में कुछ ही समय बचा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुंभ क्षेत्र की ये स्तिथि है।

स्थानीय जनता के अनुसार 2 महीने से सड़क को खोद के रखा गया है, लेकिन अभी तक कोई भी सड़क को बनवाने नहीं आया है। इसी सड़क से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुजरेंगे। दो ऐतेहासिक मंदिरों दशाश्मेघ मंदिर और बड़े गणेश जी का मंदिर के सामने की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।

लोगों ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र की ऐसी ही बदहाल स्थिति है। अब बेहद कम समय रह गया है और ऐसा लग रहा है कि काम पूरा होना मुश्किल है। साथ ही लोगों ने अपील करते हुए कहा कि रुके हुए काम को जल्द ही सरकार और प्रशासन पूरा करे।

Tamanna Bhardwaj