कुंभ की तैयारियां जोरों पर, सोमेश्वर महादेव मंदिर का हो रहा नवीनीकरण

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 05:23 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के लिए मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। संगम से सटे अरैल क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर सोमेश्वर महादेव मंदिर का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस मंदिर का वर्णन वेदों और पुराणों में भी है।

7 प्रमुख तीर्थों में से एक सोमेश्वर देव मंदिर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर स्थित है। इस मंदिर की विशेषता ये है कि इसे भगवान चंद्र देव द्वारा त्रेता युग में स्थापित किया गया था। महापुराण में वर्णन के अनुसार सोमेश्वर महादेव प्रमुख तीर्थ है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। दूर-दूर से यहां दर्शन को श्रद्धालु आते हैं।

कुंभ के दौरान इस मंदिर में लाखों श्रद्धालु आएंगे। शनिवार को पुलिस प्रशासन के किए मॉक ड्रिल की रिहर्सल भी यहीं हुई है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि कुंभ को लेकर मंदिर में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

Deepika Rajput