कुंभ मेले में श्रद्धालु उठा सकेंगे यमुना में नौकायन का लुत्फ

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 01:16 PM (IST)

प्रयागराजः कुंभ मेले के आयोजन का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, मेला देखने आने वालों के लिए तरह तरह की सुविधाओं और सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है। इसी श्रृंखला की अगली कड़ी में कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को यमुना में नौकायन का लुत्फ लेने का मौका भी मिलेगा।

यमुना किनारे स्थित बोट क्लब ने खास तैयारी की है। इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (एडीए) ने क्लब के लिए चार मोटर बोट और 17 पैडल बोट मंगाए हैं। एडीए के कार्यकारी अभियंता आर.सी. रावत ने बताया कि मेले के दौरान लोग यमुना के पुराने पुल से नए पुल तक नौकायन का आनंद ले सकेंगे। इस बार मेले को लेकर खास तैयारियों के बीच बोट क्लब के लिए नई नौकाएं खरीदी जा रही हैं। हालांकि बोट क्लब पर लोग पूरे साल नौकायन का आनंद लेते हैं, लेकिन इस बार कुंभ मेले में आने वाले लोग भी इसका आनंद उठा सकें, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान नौकायन की मांग पूरी करने के लिए प्राधिकरण 12 सीटों वाली दो मोटर बोट, छह सीटों वाली एक मोटर बोट, चार सीटों वाली एक मोटर बोट और 17 पैडल बोट की खरीद कर रहा है।रावत ने बताया कि इसके अलावा कई स्पोट्रस उपकरण और लाइफ सेविंग जैकेट और लाइफ सेविंग रिंग खरीदे जा रहे हैं। प्राधिकरण बोट क्लब के लिए कुल 469 लाख रुपए की खरीद कर रहा है। 
 

Ruby