कुंभ वैष्णव बैठकः Pepsico इंडिया ने UP पुलिस को दिया 45 हजार से अधिक कोरोना हाइजीन किट्स

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 11:37 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश मथुरा के वृंदावन में 14 फरवरी से शुरू होने वाली कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका के मद्देनजर पेप्सीको इंडिया ने  पुलिसकर्मियों को 45 हजार से ज्यादा मास्क एवं सैनिटाईज़र समेत हाईज़ीन किट्स वितरित कीं।14 फरवरी से शुरू होने वाली कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में वृंदावन में भारी संख्या में भीड़ उमड़ेगी। इसलिए फ्रंटलाईन कर्मियों को मास्क पहनकर खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं हर वक्त सर्वश्रेष्ठ हाईज़ीन बनाए रखना आवश्यक है।

बता दें कि फ्रंटलाईन कर्मियों को दी गई हाईज़ीन किट्स में रियूज़ेबल मास्क, सैनिटाईज़र एवं हाईज़ीन की सर्वश्रेष्ठ विधियों पर पुस्तिका शामिल है। वृंदावन में इस अभियान की घोषणा आगरा के पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश, मथुरा के जिलाधिकारी नवजीत सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर की मौजूदगी में  डा ग्रोवर ने कहा कि ‘‘मौजूदा समय में मास्क पहनना और हाईज़ीन के सर्वश्रेष्ठ उपायों का पालन करना लोगों को महामारी से बचाए रखने के लिए सबसे जरूरी है। पुलिस अपने पूरे बल के साथ मौजूद है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हुए महामारी का सामना कर रही है। इस चुनौतीपूर्ण समय में पेप्सीको इंडिया जैसे कॉर्पोरेट्स द्वारा कोविड वॉरियर्स को हाईज़ीन किट्स प्रदान करने का सहयोग बहुत सराहनीय है।''

पेप्सीको इंडिया के पब्लिक पॉलिसी एवं सरकारी मामले के एसोसिएट डायरेक्टर राहुल शर्मा ने कहा, ‘‘महामारी से लड़ने के हमारे निरंतर प्रयासों के तहत, हमें खुशी है कि हमें अपने फ्रंटलाईन कर्मियों को सहयोग करने का अवसर मिला। वृंदावन में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने से लेकर कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के प्रबंधन तक फ्रंटलाईन कर्मियों को उनके हर काम में सहयोग करने के लिए हम उन्हें हाईज़ीन किट्स देकर बहुत उत्साहित हैं। इस मुश्किल समय में पेप्सीको इंडिया की ओर से उनके प्रति यह छोटा सा आभार है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static