कुशीनगर: अवैध ढंग से संचालित किए जा रहे अनाथ आश्रम पर की कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 08:07 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पडरौना नगर से कुछ ही दूर पर स्थित परसौनी कला में अवैध रूप से संचालित हो रहे अनाथालय पर प्रशासन ने बड़ी कारर्वाई की है।  पिछले 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य शुचिता चतुर्वेदी ने अवैध रूप से संचालित इस अनाथालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में अनाथालय को अवैध एवं मानक के विपरीत पाया गया। जिसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा था । डॉक्टर चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी के सामने यह प्रश्न खड़ा किया था की पिछले सन 2000 से लेकर अब तक मानक के विपरीत चल रहे इस अनाथालय पर कोई कारर्वाई क्यों नहीं हुई ? ना ही इसकी जांच हुई।

अनाथालय को किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 एवं आदर्श अधिनियम 2016 का खुला उल्लंघन बताया था 1 जिसके अंतर्गत इस प्रकार संचालित होने वाले संस्थाओं का उक्त अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है ,तथा सभी प्रकार के मानकों पर खरा उतरना भी जरूरी है। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों एवं बच्चियों को रखने के लिए अलग-अलग मानक बनाए गए हैं जो उक्त अनाथालय में बिल्कुल नहीं दिखा। सभी आयु वर्ग के बच्चे एक ही साथ रह रहे थे एवं इसके साथ ही साथ सभी बच्चों के नाम एक धर्म विशेष के आधार पर रखकर उनके नाम साथ बसुमता जोड़ कर रखा गया था ,जो कि संचारिका का उपनाम था, जो कानून का उल्लंघन है1
 

Content Writer

Ramkesh