कुशीनगर हादसा: PM मोदी ने घटना पर जताया दुख, कहा- यूपी सरकार और रेलवे लेंगे जरूरी एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 10:33 AM (IST)

कुशीनगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह स्कूल बस के रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरा जाने से 13 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे जरूरी एक्शन लेंगे।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में एक स्कूल बस को मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर दुख जताते हुए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा करते हुए सभी घायलों को उचित इलाज मुहैया करवाने के लिए कहा है। साथ ही इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना को लेकर रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह हादसा स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ जो खुद भी इस दुर्घटना में मारा गया है।

Deepika Rajput