कुशीनगर: मंदिर से दानपात्र समेत लाखों का सामान चोरी, सीमा विवाद में उलझी UP पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 12:06 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तानगंज से पिपराइच जाने वाली सड़क पर स्थित बगहा वीर बाबा के मंदिर में चोरों ने बन्द कमरे का ताला तोड़कर दानपात्र समेत लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया। इस मामले में कार्रवाई के बजाय कप्तानगंज और अहिरौली बाजार की पुलिस सीमा विवाद में फंसी हुई है।

कप्तानगंज व अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बार्डर पर बोदरवार बाजार से लगभग एक किमी दूर पिपराइच मार्ग पर मझना पुल के बगल में स्थित बगहावीर बाबा का मंदिर काफी चर्चित स्थान है। मंदिर के प्रांगण में दो कमरा व बड़ा सा हाल है, जहां लोग नि:शुल्क मांगलिक कार्य करते हैं।

कल रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर कमरे में रखा दानपात्र, दो बड़ी बैटरी, इनवटर्र चुरा ले गए। पुजारी ने जब सुबह मंदिर का दरवाजा खोला तो चोरी का पता चला और पुलिस को इसकी सूचना दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static