KVS Recruitment 2025: टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 10,000 से अधिक पदों पर आवेदन कल से, जानिए पूरी डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 03:31 PM (IST)
यूपी डेस्क: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों श्रेणियों के 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 तय की गई है।

कुल लगभग 10,000 पदों पर नियुक्ति होगी
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) – 7444 पद
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) – 1712 पद
- प्राइमरी टीचर (PRT) – 1891 पद
- PRT म्यूजिक – 75 पद
- कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) – 649 पद
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA) – 501 पद
- सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) – 165 पद
- प्रधानाध्यापक (Principal) – 322 पद
आयु सीमा और पात्रता
- PRT के लिए अधिकतम आयु: 30 वर्ष
- TGT के लिए अधिकतम आयु: 35 वर्ष
- PGT के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य शर्तें डिटेल्ड नोटिफिकेशन में जारी की जाएंगी।
- तीन चरणों में होगी परीक्षा
इस बार टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी — प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। पहले केवल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता था, लेकिन अब चयन प्रक्रिया और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाई गई है। दरअसल, पहले टीचर्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होता था. लेकिन, अब उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा
प्राइमरी टीचर के लिए एलिजिबिलिटी
- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या
- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और चार साल का BElEd कोर्स या
- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा या
- सभी उम्मीदवारों का CTET पेपर 1 में पास होना अनिवार्य है. साथ ही इंग्लिश व हिंदी मीडियम में पढ़ना आना चाहिए
TGT के लिए एलिजिबिलिटी
TGT पद के लिए मुख्य योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( ग्रेजुएशन) की डिग्री, संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएड (B.Ed) की डिग्री, और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का दूसरा पेपर उत्तीर्ण करना होना चाहिए।
PGT के लिए एलिजिबिलिटी
पीजीटी पदों के लिए मुख्य योग्यता संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (50% अंकों के साथ) और बी.एड डिग्री है। शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET) पास होना चाहिए।

