ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ SC ने जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में जवाब मांगा

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 02:07 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग की पिटाई की वायरल वीडियो मामले में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD)मनीष माहेश्वरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने डायरेक्टर से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।  बता दें कि उत्तर पुलिस ने  बुजुर्ग की पिटाई मामले में मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज की थी। वहीं  उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस मामले में डायरेक्टर ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने कार्रवाई करने के लिए रोक लगा दी थी।  परंतु इस मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने  ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में एक बुजुर्ग मुसलमान अब्दुल समद सैफी ने कुछ युवकों पर गाजियाबाद के लोनी इलाके में पांच जून को उन्हें मारने और उन्हें ‘‘जय श्री राम’’ बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दावा किया है कि यह वीडियो सांप्रदायिक अशांति फैलाने के लिए साझा की गई थी। इस मामले में 21 जून को गाजियाबाद पुलिस ने मनीष माहेश्वरी को  नोटिस जारी कर  लोनी बॉर्डर थाने में पेश होने और मामले में अपना बयान दर्ज कराने को कहा था।  मामले की जांच के संबंध में ‘ट्विटर इंडिया’ के निदेशक मनीष महावेश्वरी  को गाजियाबाद में पेश हो कर अपना पक्ष रखने को कहा था।  उन्होंने कहा कि वह कर्नाटक के बेंगलुरु में रहते हैं। इस पर वह गाजियाबाद नहीं पहुंचे और कर्नाटक हाईकोर्ट कोर्ट में याचिका दायर कर रहत मांगी थी। 

Content Writer

Ramkesh