मजदूर दिवसः योगी UP के 30 लाख श्रमिकों-कामगारों को 1000-1000 रुपए का देंगे उपहार

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 01:57 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों और कामगारों के लिए अहम कदम उठाया है। सीएम योगी यूपी के 30 लाख श्रमिकों को 1000-1000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 300 करोड़ रूपए के भरण पोषण भत्ते का उपहार देने जा रहे हैं। इस दौरान योगी श्रमिकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी करेंगे। 

सीएम ने कहा कि कोविड-19 के कारण बाधित हुई आर्थिक गतिविधियों से प्रभावित श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। योगी का कहना है कि मई दिवस श्रमेव जयते का उद्घोष करता हुआ, विकास की प्रक्रिया में श्रम के महत्व को रेखांकित करता है। मई दिवस हमारे कामगारों और श्रमिक वर्ग की कड़ी मेह्रनत और उपलब्धि के सम्मान का आयोजन है। 

सीएम योगी ने कहा, “श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को अंत्योदय मनरेगा श्रमिकों को निशुल्क राशन दिया गया है। आज 1 मई से पुन: खाद्यान्न वितरण प्रारंभ किया जा रहा है।”

Tamanna Bhardwaj