मजदूरी मांगने पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या; फिर घर के बाहर फेंका शव, सपा जिलाध्यक्ष के बेटे, भाई व भतीजे समेत 4 पर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:05 AM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक मजदूरी मांगने पर एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार वालों का आरोप है कि जब मजदूर ने बकाया मजदूरी मांगी तो सपा जिलाध्यक्ष के पुत्र, भाई, भतीजा ने खार खाई और पीट-पीटकर मजदूर को मौत के घाट उतार दिया।।

हत्या के बाद दरवाजे पर फेंका शव 
परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने हत्या करने के  बाद शव को दरवाजे पर फेंक दिया और फिर फरार हो गए। उन्होंने तहरीर देते हुए इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष के पुत्र, भाई, भतीजा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा को सुरक्षित किया गया है।

घर से उठा ले गए और फिर की जमकर पिटाई
इस मामले में तहरीर देते हुए मृतक के बेटे ने कहा कि उसके 45 साल के पिता परमहंस प्रसाद पुत्र मंगरू प्रसाद, कुंज बिहारी यादव के मकान व विद्यालय में चौकीदारी करते थे। कई महीने की मजदूरी बकाया थी। मजदूरी की मांग को लेकर पिता की कुंजबिहारी यादव से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया। उसने बताया कि बीच पिता वहां से घर आ गए, लेकिन एक घंटे बाद कुंज बिहारी यादव, परसन यादव पुत्रगण स्वामीनाथ यादव व अमरेंद्र यादव पुत्र कुंजबिहारी यादव, सचिन पुत्र व्यास यादव बाइक से आए और पिता को उठा ले गए। बेरहमी से पिटाई कर उनकी हत्या कर दी और शव को रात में 11 बजे दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static