UP: जालंधर से अंबेडकरनगर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 05:25 PM (IST)

मुरादाबाद: कोरोना वायरस के बीच जालंधर से अंबेडकर नगर जा रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली है। ट्रेन में डिलीवरी की खबर सुनते ही मुरादाबाद में रेलवे के डाक्टर व नर्स स्टाफ भी पहुंच गए। वहीं महिला व नवजात स्वस्थ है। प्रारंभिक उपचार के बाद दंपति को ट्रेन से जनपद के लिए रवाना कर दिया गया।

बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में श्रमिक दुर्गेश की गर्भवती पत्नी सुभद्रा (30) भी सवार थीं। सुबह साढ़े पांच बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया। सूचना के बाद मुरादाबाद में रेलवे के डाक्टर पीयूष राना और महिला नर्स स्टेशन जा पहुंचीं। रेल अफसरों ने सीएमआई अरुण त्यागी, टीटीई हरीश सैनी समेत स्टाफ को भी भेजा।

मुरादाबाद में ट्रेन सुबह 6.10 मिनट पर पहुंची जहां डाक्टर व नर्स स्टाफ ने महिला को अटैंड किया। शुरुआती उपचार के बाद डाक्टर व स्टाफ ने नवजात व महिला को स्वस्थ मानते हुए इसी ट्रेन से जनपद के लिए रवाना कर दिया। डिलीवरी के चलते कोच के केबिन को खाली करा लिया गया।

Edited By

Umakant yadav