आंधी-तूफान का प्रचंड प्रहार: लखीमपुर खीरी में गिरा मस्जिद का पिलर, 4 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 09:35 AM (IST)

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंधी-तूफान का प्रचंड प्रहार देखने को मिला है। यहां तूफान और बारिश के चलते मस्जिद का पिलर गिरने से 4 की मौत हो गई, जबकि अन्य 5 गंभीर रुप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस जेसीबी से मलबा हटवा रही है। 
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे गोला कोतवाली के भुड़वारा गांव में हुआ। यहां तेज आंधी में मस्जिद का पिलर पड़ोस के मकान पर गिर गया। इससे पूरा मकान मलबे में बदल गया। गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पर जब तक पुलिस ने एक्शन लिया तब तक मलबे में दबकर 4 लोगों की जान जा चुकी थी। 
PunjabKesari
पुलिस और गांववालों ने 4 शव निकाल लिए हैं। कई और लोगों के मलबे में दबे होने की अभी आशंका जताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच चुके हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

static