दिनदहाड़े महिला प्रोफेसर से लाखों की लूट, चलती स्कूटी को दिया धक्का

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 04:42 PM (IST)

उन्नावः यूपी में बदमाशों के हौंसले अब रात के अंधेरे के बाद दिन में भी बुलंद होते जा रहे है। उन्नाव में दिनदहाड़े एक महिला प्रोफेसर को कुछ बदमाशों ने टॉरगेट बनाते हुए लाखों की लूट को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं ये बेखौफ बदमाश स्कूटी स्वार महिला को धक्का मारने से भी नहीं चूके।

दरअसल जिले में शुक्रवार को एक महिला प्रोफेसर का 5 लाख रुपए से भरा बैग छिनकर 2 बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़िता महजबी खान के मुताबिक वो बैंक से 5 लाख रुपए लेकर अपने घर की ओर जा रही थी। जैसे ही नहरिया पहुंची, बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे धक्का दे दिया। जिससे वह गिर गई और बदमाश बैग छीनकर भाग गए।

पीड़िता ने बताया बैग में बैंक से निकाले 5 लाख रुपए और 2 ब्रांडेड घड़ियां थी। इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बैग में रखे हुए थे।

वहीं इस मामले में सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की कई टीम चेकिंग के लिए रवाना कर दी गई हैं। मामले की तहरीर दर्ज कर ली गई है।