गलती से खाते में आए लाखों रुपए, वापस मांगे तो कर्मचारी बोला-मोदी जी ने पहली किस्त भेजी
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 11:41 AM (IST)

कानपुर: नाम में क्या रखा है? आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा लेकिन एक अफसर को इसी नाम का खामियाजा भुगतना पड़ गया। उनके खाते में जाने वाले 6.38 लाख रुपए उनके हमनाम विभागीय कर्मचारी प्रदीप कुमार के खाते में चले गए। उस कर्मचारी ने ये पैसे लौटाने से इन्कार कर दिया व कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके खाते में पहली किस्त भेजी है।
दरअसल पूरा मामला हारकोर्ट बटलर टैक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का है। पैसा वापस करने से इन्कार करने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने उस कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। इस मामले में प्रोफेसर डीएल परमार की अगुवाई में एक कमेटी को जांच के आदेश दिए हैं। यह कमेटी 15 दिन मे अपनी रिपोर्ट देगी।