ललितपुरः बुआ के संग बेटों ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 02:04 PM (IST)

ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुआ के साथ मिलकर बेटों ने अपने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पिता को खून से लथपथ छोड़कर सभी वहां से फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने व्यक्ति को देखा उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला कोतवाली अंतर्गत ग्राम करगन का है। यहां का रहना वाला एक व्यक्ति रोजाना शराब के नशे में घर पर विवाद करता था और अपने पुत्रों व पुत्री के साथ मारपीट करके घर से बाहर निकाल देता था, लेकिन मंगलवार देर रात्रि जब वह घर पहुंचा तो शराब के नशे में था और मारपीट करने लगा। जिसके बाद उसके बेटे व बहन ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी और पिता सीताराम गंभीर घायल हो गया। जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद घायल के बयान पर पुलिस ने एनसीआर लिखी, लेकिन इलाज के दौरान सीताराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक सीताराम का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक की पत्नी का कहना है रोजाना बच्चों के साथ मारपीट करता था। साथ ही 20 साल की लड़की को भी मरता था। घर से बाहर भगा देता था। रात को भी शराब के नशे में लड़ाई हुई और बच्चों ने मार दिया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत दैलवारा ग्राम में एक व्यक्ति की हत्या उसके पुत्रों द्वारा लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दी गई है। उस व्यक्ति ने एक एनसीआर भी लिखवाई थी जिसको सुसंगत धाराओं में तब्दील करके मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के टीमें गठित कर दी गई है, जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।