उत्तर प्रदेश विधानसभा में लालजी वर्मा होगें BSP के नए नेता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 01:02 PM (IST)

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नया नेता नियुक्त किया है। बसपा सुप्रीमों मायावती की अध्यक्षता में शाम यहां हुई विधायकों की पहली बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। वर्मा सत्रहवी विधानसभा में अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी सीट ने निर्वाचित घोषित किए गए है। वर्मा को गया चरण दिनकर के स्थान पर राज्य विधानसभा में पार्टी का नया नेता बनाया गया है। दिनकर बांदा जिले के नरैनी(सु.) सीट से चुनाव हार गए हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बलिया जिले के रसडा सीट से निर्वाचित उमा शंकर सिंह को विधानसभा में उप नेता नियुक्त किया गया है, जबकि हाथरस जिले के सादाबाद सीट से निर्वाचित रामवीर उपाध्याय को मुख्य सचेतक बनाया गया है। सत्रहवी विधानसभा के लिए बसपा के 19 विधायक निर्वाचित होकर आए है। इससे पहले मायावती ने सुबह कांशी राम स्मारक स्थल पर जाकर उनकी 83वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की । इसके बाद पार्टी मायावती ने कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर राज्य विधानसभा चुनाव में करारी हार के बारे में मंथन किया।