CM सीटी गोरखपुर का भ्रमण कर बोले लल्लू- यहां विकास पागल हो गया है

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 11:02 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है।  कांग्रेस के जय भारत महा संपर्क अभियान के तीसरे दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गोरखपुर के मोहल्लों में भ्रमण किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने देखा की मुख्य सड़क पर जलकुंभी लगा हुआ है और जलकुंभी वहां होता है जहां कई महीनों से जलजमाव होता है। यह सरकार और मुख्यमंत्री जो अपने गृह नगर, गृह क्षेत्र को पानी के हवाले छोड़ रखे हैं, विकास जहां पागल हो गया है, वहां लोगों का जीना मोहाल हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों अन्य जिलों, सदनों में तथा सड़कों पर लंबी-लंबी बातें करते हैं। सच यह है कि वार्डों में जलजमाव के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि करोड़ों रुपये की लागत से नाले का निर्माण हुआ, परंतु पानी निकलने के बजाए उल्टा पानी मोहल्लों में ही आ रहा है।

Content Writer

Moulshree Tripathi