आजम के जेल पर बोले लल्लू- फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर जेल भेज रही बीजेपी सरकार

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 09:43 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनकी पत्नी एवं बेटे के जेल जाने को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि निश्चित रूप से वर्तमान सरकार फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर जेल भेज रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा न्यायालय का सम्मान किया है इसलिये न्यायालय का जो भी आदेश है उसका पालन होना चाहिए। लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है उसके ऊपर गंभीर फर्जी मुकदमें दर्ज करवाने का काम सरकार कर रही है।

गाैरतलब है कि बीते बुधवार को रामपुर की एडीजे-6 कोर्ट द्वारा आजम खान को पहले रामपुर जेल भेजा गया था।  जिसके बाद गुरूवार की सुबह आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।  इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज सीतापुर पहुंचे और जेल में बंद आजम परिवार से मुलाकात की।  उसके बाद अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आजम खां राजनीतिक षडयंत्र का शिकार हुए हैं साथ ही उन्होंने भाजपा पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। आजम को न्याय मिलेगा। 

Ajay kumar