UP बजट 2021 पर बोले लल्लू- बजट पेपरलेस और सरकार सेंसलेस

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 04:15 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। बजट में समाज के हर वर्ग को योगी सरकार ने लुभाने की कोशिश की है। वहीं विपक्ष ने बजट को लेकर तंज कसा। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बजट पेपरलेस है सरकार सेंसलेस है।

लल्लू ने ट्वीट कर कहा कि न लघु उद्योग को समर्थन, न किसान के बर्बाद फसल की बात, न गन्ना भुगतान पर स्पष्टता। उन्होंने कहा कि नौजवानों के रोजगार पर निजी क्षेत्र का पहरा है। बुंदेलखंड के उन किसानों की आत्महत्याओं पर चुप्पी है। ये सरकार की अपना राग, अपनी डफ़ली है। आज के बजट की यही सच्चाई है। बजट पेपरलेस है सरकार सेंसलेस है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi