लल्लू ने योगी पर साधा निशाना, कहा- बेरोजगार युवाओं पर लाठियां चलवा रही सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 04:40 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश कार्यालय पर प्रेसकॉन्फेंस कर शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों के साथ सरकार धोखा कर कर रही है। युवा रोजगार की बात करता है तो सरकार उसे जेल भेज देती है। डरा धमका कर युवाओं की आवाज को पुलिस के बल पर दबाने का प्रयास कर रही है।  लल्लू ने कहा युवा रोजगार को लेकर आंदोलन कर रहे थे तो उन पर योगी सरकार को लाठियां चलवा रही है। यह युवाओं का अपमान है। 

रोजगार की मांग कर रहे युवाओं का समथरन करते हुए लल्लू ने कहा, युवा बेरोजगार है, रोजगार के लिए धरना दे रहा है। सरकार उनकी बात को सुनने के बजाय पुलिस बल के साथक उन्हें इको गार्डन पहुचा दिया जा रहा है। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में पिछड़े और अनुसुचित जाति के बचों के अन्या हुआ है। उन्होंने कहा उपमुख्यमंत्री पिछड़े समाज से आते है परंतु जब उनके घर अपनी बात करने गए शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गई।  सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया है बाकी कुछ नही किया।  बेसिक शिक्षा की भर्ती हो दरोगा की भर्ती हो सभी में योगी सरकार ने पिछड़ों और दलितों के साथ धोखा कर रही है।  मेरी मांग है सरकार से इनको नौकरी दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static