लालू प्रसाद यादव यूपी में आज करेंगे चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 09:47 AM (IST)

लखनऊ:लालू प्रसाद यादव 21 और 22 फरवरी को रायबरेली और अमेठी में सभा करेंगे। वह कांग्रेस के गठबंधन और समाजवादी पार्टी का प्रचार करेंगे। जानकारी के अनुसार आरजेडी अध्यक्ष का मानना है कि यूपी का चुनाव देश का चुनाव है। चुनाव परिणाम के बादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और मोदी को बीच में ही गद्दी छोड़नी पड़ सकती है। लालू यादव ने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह फुहड़ और गंदी बात बोल रहें है। दुर्भाग्य है इस देश का कि इस प्रकार का प्रधानमंत्री देश को मिला है।

नरेन्द्र मोदी तानाशाह प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नरेन्द्र मोदी को तानाशाह प्रधानमंत्री करार देते हुए कहा कि वह देश को टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देंगे। यादव ने अलग-अलग ट्वीट में कहा ..ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री हैं। देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देगा। जनाब आप प्रधानमंत्री हो ,इतनी ओछी ,छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए। राजद अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री को दल और द्वेष की भावना से उपर उठना चाहिए। उन्हें तकरार की नहीं प्यार की,तोड़ने की नहीं जोड़ने की ,विनाश की नहीं विकास की बातें करनी चाहिए। यादव ने एक अन्य ट्वीट में मोदी कहते हैं मेरा क्या । झोला उठाकर चल दूंगा । लेकिन ये नहीं बताया कि इस अदृश्य झोले में अम्बानी ,अडानी के अलावा और कौन-कौन से झोल झमेले भरे हुए हैं।