बस्ती: सरयू नदी के तेज कटान से खेती की जमीन हो रही है धारा में विलीन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 04:49 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है लेकिन नदी के तेज कटान से खेती योग्य जमीन नदी की धारा में विलीन होती जा रही हैंl 

बता दें कि, नदी खतरे के निशान 92.73 के बदले 92.34 पर बह रही हैl नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु से 39 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है। नदी के घटते जल स्तर के बाद कटाव में तेजी आ गई हैl सरयू नदी का दबाव कटोरिया चांदपुर तटबंध पर बना हुआ हैl ठोकर नंबर 5 नदी की धारा में विलीन हो गया हैl खंडवा और खजांची पुर गांव के बीच खाली पड़ी कृषि योग्य जमीन को नदी की धारा तेजी से काट रही हैंl

 
 

Anjali Rajput