जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भूमाफिया से साढ़े चार करोड़ की जमीन को कराया मुक्त

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 12:22 PM (IST)

औरैया: जिले में जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े चार करोड़ की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर  करा दिया है। तहसीलदार रणवीर सिंह ने बताया कि  दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहुद में गाटा संख्या-472 रकवा में अवैध तरीके से प्लाटिंग करके भूमफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बचा जा रहा था।



उन्होंने बताया सरकारी जमीन भूमाफिया द्वारा कब्जा की गई थी इस पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी साथ ही सड़क निर्माण और बिजली के पोल भी लगाए गए थे इसकी शिकायत पर आज बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया जमीन करीब  साढ़े चार करोड़ की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से साफ आदेश है कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाय। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी, राजस्व की टीम भारी पुलिस फोर्स के मौके पर मौजूद रही। 

Content Writer

Ramkesh