पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग रिहर्सल

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 10:42 AM (IST)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान की लैंडिग से पहले जारी वायुसेना के विमानों की लैंडिंग रिहर्सल के तहत रविवार को एक्सप्रेस वे पर मिराज 200, सुखोई 30,जगुवार, सूर्य किरण, ए अब 32, और सी 32 विमान उतरे। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के विकास में सबसे बड़ा आधार माना जाने वाले एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए सुल्तानपुर में डेरा डाले हुए हैं। एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री की जनसभा और उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हो रहे हैं।

इसके साथ ही आकस्मिक लैंडिग के लिए तैयार इस एयर स्ट्रिप पर एयर फोर्स ट्रायल शो होगा, जिसकी तैयारी जोरो पर है। आज लड़ाकू विमानों में मिराज 200, सुखोई 30,जगुवार, सूर्य किरण,ए अव 32,सी 32 ने अपना प्रदर्शन किया, जिसे देखकर ग्रामीण रोमांचित हुए। ज्ञात हो कि आगामी 16 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल की विकास गाथा लिखने को तैयार एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद यहां आयोजित विशाल जनसभा में आस पास जनपदों खासकर एक्सप्रेस वे से जुड़े जनपदों के लाखों लोग जनसभा के गवाह बनेगें, जिसके लिए पाटर्ी से लेकर शासन तक व्यापक तैयारी में लगा हैं। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj