काल बनकर गिरा निर्माणाधीन मकान का लेंटर, मलबे में दबे मजदूरों के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 01:47 PM (IST)

कासगंजः कहते हैं कि मौत और दुर्घटना दोनों ही बिन बुलाई मेहमान होते हैं। ये कब कहां आ जाएं कोई ठीक नहीं होता है। कोरोना संकट के बीच ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से है। जहां मकान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर लेंटर काल बनकर गिर पड़ा। जिसमें 15 मजदूर मलबे में दब गए हैं। वहीं 3 मजदूरों की मौत हो गई। दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि मामला कोतवाली सदर के नदरई गेट का है।जहां निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। शटरिंग के लिए बनाई गई पाड़ की ईंट खिसकने से लेंटर का पूरा मालवा नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। जोर की आवाज सुनकर वहां भीड़ एकत्र हो गई। जेसीबी और हाइड्रा मशीन से भवन को तोड़कर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। 7 मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अन्य मजदूरों को निकालने के लिए टीम लगातार रेस्क्यू में लगी है। 

मृतकों की सूची
राकेश पुत्र कुंवरपाल
कुलदीप कुमार विडला पुत्र सत्यप्रकाश
धीरज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi