UP के 9 जिलों में बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बरामद, 714 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 07:56 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बरेली जोन के बिजनौर सहित नौ जिलों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान के दौरान अधिकारियों ने पिछले दो दिन में 18,589 लीटर जहरीली शराब बरामद कर 714 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (बरेली जोन) राजकुमार के आदेश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जोन के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और बरेली सहित नौ जनपदों में 18,589 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब बनाने की 120 भट्टियों का भंडाफोड़ करते हुए 714 लोगों को गिरफ्तार किया गया।