UP के 9 जिलों में बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बरामद, 714 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 07:56 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बरेली जोन के बिजनौर सहित नौ जिलों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान के दौरान अधिकारियों ने पिछले दो दिन में 18,589 लीटर जहरीली शराब बरामद कर 714 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (बरेली जोन) राजकुमार के आदेश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जोन के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और बरेली सहित नौ जनपदों में 18,589 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब बनाने की 120 भट्टियों का भंडाफोड़ करते हुए 714 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अग्निशमन विभाग की सेवाओं की निर्धारित समय सीमा अधिसूचित

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

नवरात्र के आखिरी दिन की जाती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, प्रसन्न होकर मां करती है ये 8 सिद्धियां प्रदान

चीन ने एससीओ देशों से सहयोग के जरिए विवादों को सुलझाने, आतंकवाद पर कार्रवाई का आह्वान किया