टला बड़ा रेल हादसाः मुरादाबाद में मिली करीब 1 फीट टूटी पटरी, कई ट्रेनें रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 02:32 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भयानक हादसा होते-होते टल गया है। दलपतपुर के पास करीब एक फीट रेलवे पटरी टूटी मिली है। गनीमत यह रही कि समय रहते टूटी पटरी का पता चल गया। राहत की बात यह है कि इस दौरान यहां से कोई ट्रेन नहीं निकली। बता दें कि पटरी करीब 15 इंच तक टूटी हुई थी। वहीं इसके कारण नई दिल्ली-लखनऊ रेल रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं।

मंडलीय रेल प्रबंधक अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि सुबह 8 बजे दलपतपुर रेलवे स्टेशन के पास 1380-1311 अप लाईन की पटरी टूटी मिली। उसी समय हावड़ा से चलकर देहरादून जाने वाली 13009 जनता एक्सप्रेस आने वाली थी।

रेलकर्मी कीमैन विनोद कुमार ने इसकी सूचना रेल प्रशासन तथा संचालन केंद्र में कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन को आपातकालीन स्थिति रोका गया। रेलवे प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इस बार भी कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति और लेटलतीफी से बचने के लिए कई कारगर उपाय किए गए हैं। गहरे धुंध के कारण सुबह के समय चालकों को कम दिखाई देता है ऐसे हालात में ट्रेनों की गति कम कर दी जाती है। सुरक्षा के कई अन्य उपाय किए गए हैं।