वाराणसी में जापानी पर्यटक के साथ लूटपाट, एेसे दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 11:24 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में एक जापानी पर्यटक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके 50 हजार रुपए एवं अन्य कीमती समान की लूटपाट का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस फिलहाल चोरी का मामला दर्जकर जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित अकिहिरो टांका की तहरीर के आधार पर वीरवार को चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है और गंभीरता से उसकी जांच की जा रही है। टांक का आरोप है कि सिगरा क्षेत्र के शास्त्री नगर से उसका बैग गुम हो गया था। बैग में लगभग 50 हजार रुपए मूल्य की जापानी करेंसी, एटीएम कार्ड, कैमरा, मोबाइल फोन, पासपोर्ट एवं वीजा रखे हुए थे।

उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह आगरा घुमने के बाद बस से वाराणसी आया था। वह सारनाथ घुमने पहुंचा था, जहां उसकी मुलाकात रनिश खान नामक व्यक्ति से हुई। रनिश ने उसे गंगा घाट घुमाया और वहीं पर स्नैक के साथ कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। बाद में खाना खिलाने के बहाने उसने सिगरा क्षेत्र शास्त्री नगर के एक रेंस्टोरेंट लाया। इसके बाद बेहोश हो गया था  और अब होश आने पर उसने घटना की शिकायत की है।