यूपी ATS की पूछताछ में लश्कर आतंकी संदीप शर्मा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 01:05 PM (IST)

लखनऊ: बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल से यूपी एटीएस की टीम द्वारा जम्मू-कश्मीर पहुंच कर अन्य सुरक्षा एजैंसियों के साथ  पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में यूपी एटीएस की टीम को संदीप शर्मा उर्फ आदिल से जानकारी मिली कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ वैपन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण ले चुका है और लश्कर के साथ उनके वाहन ड्राइविंग का कार्य भी करता था। पूछताछ में संदीप ने 3 घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।

पूछताछ में संदीप ने कबूल किया कि वह 3 जून 2017 को काजीगुंड में आर्मी कानबाई के ऊपर हमला, दूसरा 13 जून 2017 को अनंतनाग से जस्टिस निवास गार्ड पोस्ट से हथियार लूटने की घटना और तीसरा 16 जून 2017 को पुलिस पार्टी के ऊपर अच्छबाल में हुए हमले में शामिल रहा।

यूपी एटीएस को यह भी जानकारी मिली कि वह कई बार आदिल संदीप शर्मा नाम से बनी हुई आईडी को दिखाकर भी बच निकला था। यूपी एटीएस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक सचिन कुमार कर रहे हैं और यूपी एटीएस की पूछताछ जारी है।