यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, सीएम योगी देंगे अखिलेश के सवालों के जवाब

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 09:55 AM (IST)

Winter Session of UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। आज आखिरी दिन में भी सदन में हंगामा होने का आसार है। सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। सदन की कार्यवाही सुबह 11ः00 बजे से शुरू होगी। नेता प्रतिपक्ष व नेता आज विधानसभा मे बोलेंगे और अनुपूरक बजट पर अपना-अपना पक्ष रखेंगे।वहीं, सदन में कुछ विधेयक पास कराए जाएंगे।

PunjabKesari
आज सदन की कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा होने का आसार है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता अनुपूरक बजट पर बोलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से अनुपूरक बजट लाए जाने और सदन की कार्यवाही सिर्फ चार दिन की होने को लेकर सवाल उठाया जाएगा और सदन की कार्यवाही बढ़ाये जाने सहित कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा किया जा सकता है। वहीं, सदन में सीएम योगी भी अनुपूरक बजट पर अपनी बात रखेंगे और बजट की खासियत बताएंगे। आज वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की तरफ से कई विधेयक और अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे जिन्हें पाद कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी के कई इलाकों में होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी; प्रदूषण से मिलेगी राहत, जानें अपने जिले का हाल

PunjabKesari
इन विधेयकों को किया पारित
इससे पहले प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही प्रमुख तीर्थस्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा तीन तीर्थ विकास परिषदों के गठन से संबंधित विधेयकों समेत कुल पांच विधेयकों को बृहस्पतिवार को विधानसभा में पारित कर दिया गया। इसमें यूपी के अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के साथ ही उप्र देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और उप्र शुक तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2023 शामिल है। इसके अलावा उप्र निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) विधेयक, 2023 और उप्र राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक को भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static