हिमस्खलन के दौरान शहीद हुए नीरेश को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 04:00 PM (IST)

एटाः 17 हजार फीट ऊंचाई पर हिमस्खलन के दौरान शहीद हुए नीरेश बाबू का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां पुलिस प्रशासन और हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

बता दें कि शहीद नीरेश को अंतिम सलामी देने के लिए बीजेपी सांसद राजवीर सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी उनके घर पहुंचे। बीजेपी सांसद ने यूपी सरकार की तरफ से परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता का चेक दिया। वहीं राज्यपाल कल्याण सिंह की तरफ से शहीद के परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई।

गौरलतब है कि बीती 1 फरवरी को पेट्रोलिंग के दौरान 17 हजार फीट की ऊंचाई पर लेह में हुए भूस्खलन के दौरान नीरेश बाबू शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली पूरे परिवार के साथ गांव में कोहराम मच गया। बता दें कि कासौन गांव निवासी पिता फौजदार सिंह के 3 बेटों में सबसे बड़े बेटे नीरेश बाबू 1993 में सेना में भर्ती हुए थे। वह अपनी जांबाजी और बहादुरी के लिए जाने जाते थे।