स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिवस चौक का होगा शुभारंभ, वर्चुअल रूप से रहेंगे पीएम मोदी
punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 05:40 PM (IST)

अयोध्या: लता मंगेशकर चौक पर लगाई गई वीणा 14 टन की है। कांसे की यह वीणा 14 फिट लंबी है। वीणा पर प्राचीन पद्धति की नक्काशी की गई है। अयोध्या की संस्कृति में एक और अध्याय जोड़ते हुए योगी सरकार ने स्वर कोकिला के नाम पर इस चौक का नाम रखा।
28 सितंबर को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिवस है। इस दिन अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रुप से जुड़े रहेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय पर्यटन मंत्री कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। यहां सारी तैयारी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में लता मंगेशकर के परिवार के सदस्य भी रहेंगे। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि समारोह के लिए रामकथा पार्क में वाटर प्रूफ पंडाल के साथ अतिथियों के बैठने के लिए अलग-अलग श्रेणी में कुर्सियां लगाई जा रही हैं। रामनगरी के सरयू तट के किनारे स्थित प्रमुख नया घाट चौराहे का नाम अब लता मंगेशकर चौक हो चुका है। इस चौराहे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की स्मृति में चौक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि नोएडा में वीणा को बनाया गया है। 14 टन की यह वीणा 15 सितम्बर को ट्रक से अयोध्या पहुंची। इसे चौक के मध्य में स्थापित कर दिया गया है। वीणा के मूर्तिकार अनिल सुतार हैं। उन्होंने बताया कि कांसे से 40 फीट लंबी वीणा बनाई गई है। 45 डिग्री पर इसे खड़ा किया जाएगा।
मां शारदे व मां लक्ष्मी के बने हैं चित्र
वीणा में विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदे व ऐश्वर्य की प्रतीक मां लक्ष्मी के चित्र बनाए गए हैं। मां सरस्वती का चित्र कमल दल पर है। आसपास दो मोर आकर्षण का केंद्र हैं।