UP में देर रात 7 IPS अफसरों के किए तबादले, बदायूं, भदोही, औरैया व गाजीपुर के बदले कप्तान

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 11:18 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh)में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने गुरुवार देर रात 7 आईपीएस अफसरों का तबादला (7 IPS officers transferred) कर दिया है। जिसमें यूपी के गाजीपुर (Ghazipur), भदोही (Bhadohi) और औरैया (Auraiya) जिले में नए पुलिस अधीक्षकों को तैनात किया गया है। वहीं संकल्प शर्मा को एसएसपी बदायूं के पद से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है, जबकि अपर्णा गौतम को एसपी औरैया के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया। ओपी सिंह को एसपी गाजीपुर से एसएसपी बदायूं बनाकर भेजा गया है।

राम बदन सिंह को एसपी भदोही से हटाकर गाजीपुर का नया एसपी बनाया गया। डीआईजी धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल भेजा गया। अनिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर एसपी भदोही का चार्ज मिला है। पुलिस मुख्यालय से अटैच अभिषेक वर्मा को मिला एसपी औरैया की नई जिम्मेदारी दी गई है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj