शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, BJP सांसद वरुण गांधी ने अपने ही सरकार से पूछा सवाल- ये आपके बच्चे होते तो?
punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 01:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा के सांसद ने अपने ही सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता?? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं??”
दरअसल, 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले को को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शनिवार को 1090 चौराहे पर कैंडल मार्च निकालने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी लाठी, डंडों से बेरहम पिटाई कर दी। इससे कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें आईं। बता दें कि अभ्यर्थियों का कहना है 69000 भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीट और जोड़ी जाए और उन्हें भरा जाए। वहीं, कुछ आंदोलनकारियों का कहना था कि भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसके बाद भी उसको फालो नहीं किया जा रहा है। सरकार को तत्काल रिक्त पदों को भरा जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होंगे: ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर करेंगे चर्चा
