किसानों का शोषण के बाद लाठीचार्ज अति-निन्दनीय: मायावती

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 11:08 AM (IST)

लखनऊ: उन्नाव में जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया है। जिसमें कई किसानों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस लाठीचार्ज में एक किसान अधमरा हो गया बावजूद इसके यूपी पुलिस उसे पीटती रही जिसकी वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस खबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों के साथ बैठकर मामले को जल्दी सुलझाना चाहिए ना कि उनके ऊपर पुलिस लाठीचार्ज व उनका शोषण आदि कराना। 

मायावती ने ट्वीट किया, ‘उप्र सरकार को उन्नाव में पिछले कई दिनों से चल रहे जमीन मुआवजे के विवाद/हिंसा के लगातार उलझते जा रहे मामले को जमीन मालिकों के साथ बैठकर जल्दी सुलझाना चाहिए ना कि उनके ऊपर पुलिस लाठीचार्ज व उनका शोषण आदि कराना चाहिये जो अति-निन्दनीय है। इसे सरकार को अति गम्भीरता से लेना चाहिये।’

Ajay kumar