मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 09:49 AM (IST)

गोरखपुर: 11 जनवरी से शुरू हुए ‘गोरखपुर महोत्सव’ का शनिवार को समापन समारोह है। बता दें कि महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शुक्रवार रात एक महोत्सव में मालिनी अवस्थी और रवि किशन के कार्यक्रम के दौरान बेकाबू भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

दरअसल ‘गोरखपुर महोत्सव’ में भोजपुरी गायक व अभिनेता रवि किशन 'जिया हो बिहार के लाला' गाने की प्रस्तुति दे रहे थे और मंच पर भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी भी मौजूद थी। उसी दौरान एक दर्शक ने अपना मोबाइल कैमरा ऑन किया और अभद्र टिप्पणी की, जिसके चलते इस मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा।

इस महोत्सव का उद्देश्य गोरखपुर और आस-पास के जिलों में पर्यटन और संस्कृति धरोहर को बढ़ावा देना है। अधिकारियों के मुताबिक ‘गोरखपुर महोत्सव’ हर साल होता था, लेकिन इस साल इसलिए भी खास है क्योंकि गोरखपुर सीएम योगी का शहर है।