Lava का नया स्मार्टवॉच Prowatch X लॉन्च, AQI ट्रैकिंग और हेल्थ फीचर्स के साथ 2 साल की वारंटी... जानें कीमत

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:16 PM (IST)

भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड Lava के सबब्रैंड प्रोवॉच ने अपनी नई स्मार्टवॉच Prowatch X लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच अपने प्राइस सेगमेंट में पहली बार ऐसे प्रमुख हेल्थ फीचर्स के साथ आई है, जो यूजर को वायु प्रदूषण (AQI) और बॉडी एनर्जी की मॉनिटरिंग करने में मदद करती है। आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ यह स्मार्टवॉच अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Prowatch X की कीमत और उपलब्धता
Prowatch X की कीमत 4499 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि 15 से 18 फरवरी तक प्री-ऑर्डर करने पर आपको इस वॉच पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। वॉच की सेल 21 फरवरी से Flipkart पर शुरू होगी।

Prowatch X के प्रमुख फीचर्स

डिजाइन और डिस्प्ले
Prowatch X में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो ऑलवेज ऑन सुविधा के साथ आता है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है, जिससे यह खरोंचों से बची रहती है।

वॉटर रेजिस्टेंस
 IP68 रेटिंग के साथ यह वॉच पानी और धूल से सुरक्षित रहती है।

स्ट्रैप वेरिएंट्स
Prowatch X को सिलिकॉन, नायलॉन और मेटल तीन अलग-अलग स्ट्रैप वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।

स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ की सुविधा
स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है, जो यूजर्स को ब्लूटूथ कॉलिंग और मैसेज का क्विक रिप्लाई करने की सुविधा देती है।

बैटरी और बैकअप
 इसमें 300mAh बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 8 से 10 दिन तक चल सकती है। GPS का इस्तेमाल करने पर यह 17 घंटे तक का बैकअप देती है।

मेटल अलॉय
स्मार्टवॉच बनाने में एल्यूमिनियम मेटल अलॉय का उपयोग किया गया है, जिससे यह हल्की और मजबूती में भी बेहतर है।

हार्ट रेट और ऑक्सीजन मॉनिटरिंग
इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग और इन-बिल्ट GPS जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

स्पोर्ट्स मोड और स्लीप ट्रैकिंग
Prowatch X में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जिनमें दौड़ने से जुड़े कई कोर्स शामिल हैं। यह वॉच आपकी नींद को भी ट्रैक करती है, जिससे आप अपनी गहरी नींद का पैटर्न समझ सकते हैं।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
यह वॉच एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के बारे में अपडेट देती है, जिससे आप वायु प्रदूषण के स्तर को जान सकते हैं।

कस्टमाइजेशन
Prowatch X में 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी पसंद के हिसाब से वॉच का लुक बदल सकते हैं।

बता दें कि Prowatch X स्मार्टवॉच के जरिए Lava ने एक बार फिर हेल्थ और टेक्नोलॉजी के बीच बेहतरीन संतुलन बनाने की कोशिश की है। यह स्मार्टवॉच अब ग्राहकों को आकर्षक फीचर्स के साथ सस्ती कीमत में उपलब्ध हो रही है, जो फिटनेस और वायु गुणवत्ता पर नजर रखने के साथ-साथ स्मार्टवॉच की अन्य सुविधाओं से भी लैस है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static